Header Ads

test

पेयजल व खाने की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग

पीलीबंगा | भारतीय किसान संघ की एक बैठक बुधवार को कृषक विश्राम गृह में रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में हुई। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए एसडीएम व कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापनों में गेहूं की सरकारी खरीद में बारदाना सही वितरण किए जाने एवं गेहूं को पिड़ों पर ही डलवाने, नए मंडी यार्ड में किसानों के लिए पेयजल व आपणी रसोई योजना के तहत खाने की समुचित व्यवस्था करवाने, कृषि जिंसों के तौल में कंप्यूटर कांटे की अनिवार्यता लागू करने आदि मांगों को शामिल किया गया। इसके अलावा किसानों ने अधिकारियों से गेहूं की सरकारी खरीद की व्यवस्था समुचित ढंग से चलती रहे इसके लिए किसानों, व्यापारियों, एफसीआई व प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाए जाने की भी मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम बेनीवाल, महामंत्री प्रगट सिंह बराड़, तहसील उपाध्यक्ष सुरेंद्र डेलू सहित जगदीश धारणियां, सुरेंद्र मूढ़, रामचंद्र बेनीवाल, राजाराम गोदारा व गोपीराम आदि मौजूद थे। 

No comments