सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाया
पीलीबंगा. पालिका प्रशासन द्वारा मंगलवार को तीन बत्ती चौक के सामने मुख्य सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को प्रशासन व पुलिस की उपस्थिति में जेसीबी की मदद से हटवाकर वहां पालिका का बोर्ड लगवा दिया गया। अधिशासी अधिकारी राकेश मेंहदीरत्ता के अनुसार पालिका ने उसे अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया। लेकिन अतिक्रमणकारी ने और अतिक्रमण कर लिया। इस पर पुलिस जाब्ते की उपस्थिति में यह अतिक्रमण हटाया गया। वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण करने वाले अशोक कुमार भाटिया ने बताया कि इस जगह की रजिस्ट्री करवाई जाने के बाद भी पालिका ने उनके निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जो कि गलत है।
Post a Comment