प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
पीलीबंगा | संजय पार्क में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर जारी है। दूसरे दिन कन्या गुरुकुल फतूही श्रीगंगानगर की कन्याओं ने भजन व देश भक्ति गीत गाए। शिविर में मानव कल्याण वृद्धाश्रम उचाना मंडी व स्वामी सुखानंद जी आचार्य ने कई प्रकार के योगासन करवाए। गुर्दे रोग, शुगर से संबंधित आदि कई बीमारियों को घरेलू नुस्खों द्वारा सही करने का तरीका बताया।
Post a Comment