आवारा पशुओं की समस्या से आमजन परेशान
पीलीबंगा | कस्बे में आवारा पशुओं की समस्या से आमजन परेशान है। इसके बावजूद समस्या से निजात दिलाने के लिए अभी तक पालिका प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कस्बे के अनेक वार्डों में आवारा पशु की वजह से नागरिकों को शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोगों द्वारा पालिका में बार-बार शिकायत करने पर प्रशासन द्वारा 2-4 आवारा पशु पकड़कर मात्र खानापूर्ति कर दी जाती है। पालिका प्रशासन की ढुलमुल नीति के चलते आज कस्बे की तहबाजारी, खरलियां रोड़, नेहरू धर्मशाला रोड़ सहित अनेक वार्डों में आवारा पशुओं के झुंडों की चपेट में आने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। पालिका में मात्र कागजों पर ही कार्रवाई की जाती है।
Post a Comment