नि:शुल्क नेत्र एवं दंतरोग जांच शिविर लगाया
पीलीबंगा | श्री गुरुसर मोडिया के शाह सतनामजी सार्वजनिक अस्पताल के तत्वावधान में जिला अंधता नियंत्रण समिति तथा डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक साधसंगत के सहयोग से बुधवार को अरोड़वंश धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र एवं दंतरोग जांच शिविर लगाया गया। प्रवक्ता सतीश मित्तल व टहल सिंह ने बताया कि शिविर में नेत्र एवं दंत रोग के 480 रोगियों की जांच की गई। इनमें 35 नेत्र रोगियों का चयन लेंस प्रत्यारोपण के लिए हुआ इन रोगियों के गुरुसर मोडिया के अस्पताल में नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ राजकुमार, दंतरोग चिकित्सक डॉ रामप्रवेश, डॉ राजकुमार गिल्होत्रा व सहयोगी पुनीत, जुगलकिशोर, रामपाल व मुकेश ने सेवाएं दीं। रोगियों को संस्था की ओर से नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पार्षद नरेश गर्ग, हरप्रीत सिंह, भगवानदास आदि थे। प्रवक्ता ने बताया कि अगला नेत्र एवं दंतरोग जांच शिविर गांव घमूड़वाली में 23 अप्रैल को लगाया जाएगा।
Post a Comment