Header Ads

test

गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी, अब तक 90 लाख बारदाने की आपूर्ति

खरीद अधिकारियों की नियुक्ति 
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी खरीद केंद्रों पर एफसीआई ने खरीद अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। सोमवार को पहले दिन किसी भी खरीद केंद्र पर गेहूं की खरीद नहीं हुई। एफसीआई के अधिकारियों ने बताया कि मंडियों में गेहूं की आवक नहीं हो रही है। जैसे ही गेहूं की आवक होगी, किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद शुरू कर दी जाएगी। एफसीआई ने इस बार जिले में 6.70 लाख एमटी गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले वर्ष यह संख्या 5.13 लाख एमटी थी। इस बार क्षेत्र में गेहूं की बंपर पैदावार होने के कारण एफसीआई ने खरीद लक्ष्य बढ़ाए हैं। जिले में खरीद लक्ष्य की तुलना में एक करोड़ 34 लाख बोरी बारदाने की जरूरत है। जिसके तहत सोमवार तक 90 लाख बोरी बारदाने की आपूर्ति एफसीआई को करवा दी गई है। एफसीआई के नोडल अधिकारी अमरचंद मीणा ने बताया कि गिरदावरी रिपोर्ट के आधार किसानों से गेहूं खरीदने के बाद बोनस सहित अन्य भुगतान सीधे किसानों के खाते में जमा करवा दिया जाएगा।
यहां बनाए खरीद केंद्र 
एफसीआई ने गेहूं खरीद के लिए हनुमानगढ़ टाउन में दो, जंक्शन, संगरिया, टिब्बी, तलवाड़ाझील, पीलीबंगा व जाखरांवाली में एक-एक स्थान पर खरीद केंद्र बनाया है। इसी तरह रावतसर, नोहर, नेठराना, छानीबड़ी, सूरेवाला, धौलीपाल, मसीतावाली, दीनगढ़ में क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को खरीद केंद्र बनाया गया है। इन जगहों पर राजफैड के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की जाएगी। सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार ने बताया कि गेहूं खरीद को लेकर समिति प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है। 

No comments