Header Ads

test

गो रक्षा सेवा दल - महिया अध्यक्ष भादू कोषाध्यक्ष

पीलीबंगा | गो रक्षा सेवा दल पीलीबंगा गांव की नई कार्यकारिणी का गठन शनिवार को किया गया। मनीराम महिया को अध्यक्ष, राकेश कुमार उपाध्यक्ष, वीरेंद्र भादू कोषाध्यक्ष व कुलदीप बेनीवाल को सचिव मनोनीत किया गया। जुगल किशोर सिहाग, संदीप कुमार बेनीवाल, पवन कुमार बेनीवाल, कैलाश शर्मा, सूरजभान बेनीवाल, रामपाल पूनियां, श्रीभगवान शर्मा, रमेश सिहाग, राकेश हुड्डा, मांगीलाल गोदारा, राकेश मेहरिया, भूपेंद्र बेनीवाल व विनोद बेनीवाल को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया। 

No comments