Header Ads

test

गोलूवाला उपतहसील की घोषणा, निकाला जुलूस

गोलूवाला  | मुख्यमंत्री की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट में गोलूवाला को उपतहसील की घोषणा के साथ ही विकास का नया अध्याय जुड़ गया। उपतहसील की घोषणा मंडी के लोगों के लिए काफी खुशियां लेकर आईं। बुधवार को सुबह बजट भाषण के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री ने राज्य में बनने वाली नई उपतहसीलों में गोलूवाला का नाम लिया तो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। कोई पटाखे छोड़ रहा था तो कोई एक दूसरे का बधाई दे रहा था। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पिछले काफी समय से उपतहसील की मांग की जा रही थी। विकास सेवा संघर्ष समिति अध्यक्ष संदीप सिहाग के नेतृत्व में काफी समय से इसके लिए प्रयासरत थी। उपतहसील बनने के बाद क्षेत्र की जनता को 25 किलोमीटर दूर राजस्व कार्यों के लिए पीलीबंगा नहीं जाना पड़ेगा।
यह कार्य हो सकेंगे 
उपतहसील की घोषणा होते ही ग्रामवासियों का कहना था कि अब संबंधित कार्यों के लिए पीलीबंगा व हनुमानगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। भूमि पैमाइश, जाति , आय एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र के कार्य होंगे साथ ही यदि उपतहसील में पंजीयन शाखा स्थापित होती है तो रजिस्ट्रियों संबंधी कार्य , राजस्व रिकॉर्ड में भूमि पैमाइश ,बंटवारा, इंतकाल, खाता विभाजन सहित अन्य कार्य संपन्न हो सकेंगे। 

No comments