Header Ads

test

गोलूवाला में छठे दिन खुल गए बाजार

गोलूवाला | मंडी में छह दिन से बंद पड़े बाजार मंगलवार को खुल गए । धानमंडी मे बोली एवं तौल का कार्य हुआ। धार्मिक स्थल परिसर में एक बालक से कुकर्म की घटना से लोगों में अब भी गुस्सा है। मामले को लेकर व्यापार मंडल में मंगलवार को भी बैठकें होती रही । बुड्ढा जोहड़ से पहुंची कमेटी ने व्यापार मण्डल और धार्मिक स्थल में अलग-अलग वार्ता कर मामले की जानकारी ली । बैठक मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव सिहं जाखड़, निवादान सरपंच पूर्ण राम डेलू, विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष संदीप सिहाग, जगतपाल निवाद, सुभाष स्वामी आदि मौजूद थे। धार्मिक स्थल पर पहुंची कमेटी को बाबा अमृतपाल सिहं की अगुवाई में प्यारा सिहं ग्रेवाल, जलंधर सिहं, पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह ने आंदोलनकारियों द्वारा धार्मिक स्थल के बारे मेंं किए जा रहे दुष्प्रचार की जानकारी दी। चार दौर में हुई वार्ता मे कोई परिणाम नहीं निकला । जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों पक्षों की 11 सदस्यों की संयुक्त बैठक होगी जिसमें सार्थक समाधान ढूंढने के प्रयास होंगे । बुड्ढा जोहड़ से आई कमेटी में गुरप्रताप सिहं, निरंजन सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह ,गुरुद्वारा सिंहसभा श्रीगंगानगर के अध्यक्ष पाली कोचर आदि शामिल थे। मंडी खुलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस व आरएसी के जवान आज भी एहतियात के तौर पर गश्त करते रहे। 

No comments