Header Ads

test

बीपीएल को दें ३५ किलो गेहूं

पीलीबंगा | भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीति के विरोध में प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के नाम का ज्ञापन एसडीएम करतार सिंह मीणा को सौंपा। इससे पूर्व सैकड़ों खेत मजदूर यूनियन पुरुष व महिलाएं वेयर हाऊस के पास एकत्रित हुईं और तहसील अध्यक्ष जीतसिंह बाजीगर के नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते व नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां पर हुई सभा को संबोधित करते हुए तहसील कमेटी सचिव दर्शनसिंह, उपाध्यक्ष संतोष देवी, बंतासिंह व मोहनराम आदि वक्ताओं ने कहा कि बेहताशा बढ़ती महंगाई, आए दिन हो रहे घोटालों व भ्रष्टाचार के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। एक तरफ लाखों टन अनाज गोदामों में सड़ रहा है, दूसरी तरफ गरीब लोग भूखे मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एपीएल व बीपीएल का भेद मिटाकर सभी को 35 किलो व गेहूं 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाकर दैनिक जरूरत की वस्तुएं सस्ती दर पर उपलब्ध करवाने, नकद सब्सिडी का फैसला वापस लेने, 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के पुरुष व महिला खेत मजदूरों को 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन स्वीकृत करने, इंदिरा आवास योजना के तहत प्रत्येक खेत मजदूर परिवार को, जहां वह रह रहा है, वहीं पट्टे देकर 3 लाख रुपए मकान बनाने के लिए देने, मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी 300 रुपए व पूरे वर्ष काम देने, मनरेगा को शहरी क्षेत्र में भी लागू करने सहित कई मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में फौजा सिंह, सिंगा राम, जीतसिंह, मिलखाराम, बाबूराम, जसपालसिंह व प्रह्लाद राम सहित कई सदस्य मौजूद थे। 

No comments