वार्ता का नहीं निकला नतीजा
गोलूवाला का मामला: पांच सदस्यों ने अकाल तख्त के हुक्म नामे का हवाला देते हुए वार्ता में नहीं लिया भाग
दुष्कर्म की घटना के बाद चले आंदोलन में बुड्ढा जोहड़ से पहुंची कमेटी के सामने बुधवार को हुई वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रही। धार्मिक स्थल की ओर से पांच सदस्यों ने अकाल तख्त के हुक्म नामे का हवाला देते हुए वार्ता में बैठने से इंकार कर दिया। बाबा अमृतपाल की अगुवाई की कमेटी का कहना था कि पांचों तख्तों की कमेटी अकाल तख्त साहिब अमृतसर साहिब से हुक्मनामा मिला है कि मामले को लेकर धार्मिक स्थल से बाहर कोई गतिविधियां नहीं होगी। जो भी वार्ता हो धार्मिक स्थल पर हो। दूसरी और बुड्ढा जोहड़ से आई क मेटी ने बुधवार को भी आंदोलनकारियों एवं धार्मिक स्थल के पक्षों को सुना, लेकिन हल नहीं निकल सका। वहीं बुड्ढा जोहड़ गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह ने बताया अकाल तख्त साहिब के हुक्म नामे के बाद वार्ता नहीं होने के कारण दोनों पक्षों को सुना गया है। इसकी रिपोर्ट बुड्ढा जोहड़ की सात सदस्यीय कमेटी को सौंपी जाएगी उसके बाद निर्णय होगा। आंदोलनकारियों की सिधू रिसोर्ट में बैठक हुई, जिसमे वार्ता नहीं होने के चलते आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।
Post a Comment