Header Ads

test

पक्का खाळा निर्माण की स्वीकृति अधर में

लिखमीसर  | एक ओर जहां राज्य सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए आए दिन नई घोषणाएं करती है। वहीं पंचायत सरावां वाला के चक 11 एलजी डब्ल्यू के किसानों को पिछले चार साल से पक्का खाळा निर्माण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर ताकना पड़ रहा है। चक के किसान इंद्रपाल खीचड़, ओमप्रकाश व इमीलाल ने बताया कि मनरेगा के तहत बनने वाला उनका दो मुरब्बा खाळा निर्धारित दस्तावेज पूरे होने के बाद भी जिला परिषद से पंचायत को बनाने में आदेश न देने के कारण अधर में है। किसानों का कहना है कि खाळा स्वीकृति के आदेश लेने के लिए वे जिला परिषद में चार से पांच बार चक्कर लगा चुके हैं। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पंचायत सचिव नछतर सिंह ने बताया कि जिला परिषद से स्वीकृति मिलते ही खाळा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। 

No comments