पालिका की खाली भूमि में डाला जाएगा कस्बे का गंदा पानी
पीलीबंगा | कलेक्टर सुबीर कुमार ने सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पालिका कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौजूद अधिकारियों से विभिन्न राजकीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। कलेक्टर ने ईओ राकेश मेहंदीरत्ता से कस्बे की गंदे पानी की निकासी की समस्या का स्थाई समाधान करने की बात कही। ईओ ने बताया कि इसके लिए नवीन मंडी यार्ड के पास खाली पड़ी पालिका की भूमि पर पंपिंग सैट बनाकर वहां तीन बड़ी मोटरों से डिग्गियों में गंदा पानी भंडारित किया जाएगा। जहां से सीवरेज लाइन द्वारा इस पानी को लखूवाली में पड़ी पालिका की भूमि पर एकत्रित कर उसकी नीलामी करवाई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, जिसके आदेश प्राप्त होते ही इस पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। पालिका फंड से एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली इस योजना को प्रारंभ होने के बाद 3 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर वहां प्रभारी अधिकारी डॉ संदीप तनेजा से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना सहित अन्य विभिन्न राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करते हुए संतोष जताया। जिला कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी को चिकित्सालय परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।
Post a Comment