Header Ads

test

होली-डे स्पेशल एक्सप्रेस में 23 मार्च के बाद रिजर्वेशन नहीं

होली-डे स्पेशल एक्सप्रेस में 23 मार्च के बाद रिजर्वेशन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। जिला मुख्यालय को राजधानी जयपुर से जोडऩे वाली यह एक मात्र ट्रेन है। होली की छुट्टियों में घर जाने और आने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन अब परेशानी का सबब बन गई है। इस एक्सप्रेस की संचालन अवधि हर हफ्ते या दस दिन में बढऩे से स्लीपर व एसी श्रेणी की यात्रा के लिए 90 दिन पहले बुकिंग के प्रावधान का यात्रियों को फायदा नहीं मिल रहा है। 
अब तक 23 बार बदली तिथि
होली-डे एक्सप्रेस ट्रेन को स्थाई करने के बजाय इसकी बार-बार संचालन अवधि बढ़ाई जा रही है। कभी हफ्ता तो कभी 10 दिन। एक जनवरी 2011 से 13 मार्च 2013 के बीच 27 माह के दौरान रेलगाड़ी की संचालन अवधि 23 बार बढ़ाई गई। 

No comments