16 एनटीआर में प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी
पीलीबंगा | नोहर ब्लॉक के राजकीय व गैर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय वाक पीठ संगोष्ठी मंगलवार को चक 16 एनटीआर स्थित राउप्रा विद्यालय में संपन्न हुई। प्रधानाध्यापक अमरसिंह गोदारा ने बताया कि संगोष्ठी के उद्घाटन पर विशिष्ट अतिथि नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया ने विद्यालयों की सफाई संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सहायक कर्मचारी की नियुक्ति की मांग को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व संगोष्ठी का उद्घाटन सरपंच अनिल लाटा ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलीप कुमार पारीक, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश सोनी व पुरुषोत्तम गुरनाणी तथा एसएमसी अध्यक्ष गुरमेल सिंह ने भी विचार रखे। संगोष्ठी के दो दिनों में प्रधानाध्यापक भागीरथ, मंगतूराम सहारण, छगनलाल वर्मा, प्रदीपसिंह शेखावत, रमेशकुमार व्यास, रामकुमार जांगिड़ व आईदान हुड्डा ने वार्ताएं प्रस्तुत कीं। प्रधानाचार्य भोजराज छिंपा ने आरटीआई पर विशेष वार्ता रखी। प्रधानाध्यापक सुखविंद्र सिंह ने गीत के माध्यम से शिक्षा का संदेश दिया। संगोष्ठी अध्यक्ष रामजीलाल ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे शैक्षणिक जाग्रति के लिए आवश्यक बताया। मंच संचालन संगोष्ठी सचिव हनुमान प्रसाद लदोईया ने किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अमरसिंह ने सभी का आभार जताया।
Post a Comment