Header Ads

test

नोट दोगुने करने का आरोप, चार जने गिरफ्तार

पीलीबंगा | नोटों को दोगुना करने का झांसा देने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी शातिर अपराधी हैं। इस संबंध में अमरपुरा बस्ती भङ्क्षठडा निवासी गुरदीपसिंह ने रविवार देर शाम को थाने में मामला दर्ज करवाया। गुरदीप सिंह ने रिपोर्ट दी कि कोल्हा हनुमानगढ़ टाउन निवासी काका सिंह बाजीगर, किशनपुरा निवासी बबली सिंह, पीलीबंगा गांव निवासी जगसीर सिंह जटसिख व शेरेका निवासी बलदेव बिश्नोई ने रविवार शाम को यहां नोट दोगुना करने का झांसा देकर 30 हजार रुपए ले लिए व एक बंद डिब्बा दिया। जिसे 2 घंटे बाद खोलने की बात कही। उसने 2 घंटे बाद बंद डिब्बा खोला तो उसमें जले हुए कागज मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बलदेवसिंह टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर है व उस पर हत्या, लूट, डकैती तथा अवैध हथियारों को लेकर विभिन्न थानों में 26 मुकद्दमे दर्ज हैं। बलदेव सिंह 20 दिन पूर्व ही किसी जेल से रिहा होकर आया था। उन्होंने बताया कि उक्त चारों शातिर अपराधी हैं तथा इन्होंने नोट दोगुना करने को लेकर एक गिरोह बना रखा है जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर रुपए लूटने का काम करते हैं।

No comments