Header Ads

test

35 जनों को नि:शुल्क पट्टे जारी किए

पीलीबंगा | प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत डींगवाला में शिविर लगाया गया। शिविर में प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम करतार सिंह मीणा, तहसीलदार नरेश जोशी, विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लेकर विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया। विधायक आदराम मेघवाल ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी ली। विकास अधिकारी ने बताया कि विधायक द्वारा 35 जनों को नि:शुल्क पट्टे जारी किए गए। 15 पेंशन, 6-6 जन्म व मृत्यु तथा 9 पालनहार योजनांतर्गत स्वीकृति जारी की गईं। विधायक ने शिविर में गिरधारीलाल पुत्र भूरा राम वगैरा को भूमि आबंटन का एक पट्टा वितरित किया। अमृत पन्नाद्याय योजना के तहत 9 छात्राओं को प्रत्येक को 1200 रुपए के चेक बांटे। स्वच्छता अभियान के तहत 17 शौचालयों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गईं। रेवाड़ ने बताया कि विधायक ने शिविर के प्रत्येक काउंटर पर जाकर कर्मचारियों से किए जा रहे कार्यों के बारे में पूछा व उन्हें ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित गति से करने हेतु निर्देशित किया। उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा ने विधायक को शिविर की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दीं। 

No comments