Header Ads

test

कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

पीलीबंगा | दुलमाना क्रिकेट क्लब द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से आठवीं ओपन कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक इमीलाल राव, डॉ. सुशील कुमार आसेरी, पुलिस उप निरीक्षक मंगलाराम व शाखा प्रबंधक विनोद कुमार सिडाना थे जबकि अध्यक्षता शिक्षण समिति दुलमाना के सदस्य रामरूप महिया ने की। फंडा ने गेंद खेलकर व डॉ. आसेरी ने गेंद फेंककर प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रवक्ता हरविंद्र बराड़ ने बताया कि उद्घाटन मैच दुलमाना व लिखमीसर के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता में राजकुमार फंडा, डॉ. सुशील कुमार आसेरी व सरपंच पति ओमप्रकाश गोदारा ने क्लब को आॢथक सहयोग दिया। वहीं गांव निहालपुरा में भी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 8 जनवरी को किया जाएगा। प्रवक्ता महेंद्र खिलेरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेंगी। 

No comments