Header Ads

test

गाडिय़ा लुहारों को दिए जाए पट्टे

पीलीबंगा | 'प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012' के तहत शुक्रवार को वार्ड 10 में शिविर लगाया गया। वार्डवासियों द्वारा पट्टे बनाने सहित खांचा भूमि, लीज राशि व जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने को लेकर आवेदन दिए गए। अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि शिविर में कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजना का नियमन, कच्ची बस्ती अतिक्रमण, खांचा भूमि नियमन के अलावा भू-उपयोग परिवर्तन, भवन निर्माण, बकाया लीज व डीड का निष्पादन आदि कार्य बड़ी संख्या में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी वार्डवासियों को ज्यादा से ज्यादा इस शिविर का लाभ उठाना चाहिए। गाडिय़ा लुहारों के दर्जनों लोगों ने पालिकाध्यक्ष व ईओ से उन्हें पट्टे देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा शिविर में विवाह पंजीयन सहित चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जलदाय विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कार्यों को संपादित किया गया। इस मौके पर शिविर में पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, उपाध्यक्ष कमलापति जैन, वरिष्ठ लिपिक कृष्ण मुद्गल, रणजीत खुडिय़ा, गोविंद पारीक, युद्धवीरसिंह राठौड़, चांद सिंह शेखावत, प्रतापसिंह व भीम मित्तल सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। 


No comments