Header Ads

test

जिला स्तरीय 'बौद्धिक प्रतियोगिता' का आयोजन किया

पीलीबंगा | आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में जिला स्तरीय 'बौद्धिक प्रतियोगिता' का आयोजन सोमवार को किया गया। हनुमानगढ़, नोहर, संगरिया, रावतसर तथा पीलीबंगा आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कविता पाठ, चौपाई, गीत, वंदेमातरम्, अष्टादश श्लोकी गीता, विचार प्रस्तुतिकरण, वंदना तथा संस्कृत लघु एकांकी जैसी प्रतियोगिताएं हुई। शिशु वर्ग कविता में सौम्या सोलंकी पीलीबंगा प्रथम व खुशी संगरिया द्वितीय, वर्ग बी में शिल्पा नोहर प्रथम व वनीता पीलीबंगा द्वितीय, बाल वर्ग में भावना नोहर प्रथम व दीपा पीलीबंगा द्वितीय, किशोर वर्ग में चितरंजन हनुमानगढ़ प्रथम रहा। चौपाई में प्रीति पीलीबंगा प्रथम व वैष्णवी संगरिया द्वितीय, सुभाषितानी में देव रावतसर प्रथम व सुनील पीलीबंगा द्वितीय, गीत में शिवांगनी पीलीबंगा प्रथम व विष्णु हनुमानगढ़ द्वितीय, गीता में सुरेंद्र पाल पीलीबंगा प्रथम व पूनम रावतसर द्वितीय, विचार प्रस्तुतिकरण में प्रशांत प्रथम व उमा द्वितीय, संस्कृत लघु एकांकी में पीलीबंगा विद्यालय के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उनके अभिनय ने सभी का मन मोह लिया। संचालन बौद्धिक प्रमुख सतीश कायथ ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री राम जोशी, देवाराम कालड़ा, प्रदीप शर्मा, विजय बवेजा, योगेंद्रपाल शर्मा, करणी सिंह राठौड़, मदनलाल बिश्नोई, गंगाधर शर्मा, विनोद खांडल तथा नानूराम ने निभाई। प्रधानाचार्य राजकुमार सोलंकी ने सभी विद्यार्थियों व निर्णायकों का आभार जताया। 
आदर्श विद्या मंदिर की ओर से बौद्धिक प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी। 

No comments