Header Ads

test

नववर्ष व हमारे संकल्प पर परिचर्चा

पीलीबंगा | अखिल भारतीय साहित्य परिषद, श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला एवं
नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में मंच के कला भवन में 'नववर्ष व हमारे
संकल्प' विषय पर परिचर्चा होगी। अध्यक्षता कवि बलविंद्र भनोत ने की। इस
मौके पर उन्होंने कहा कि नववर्ष में साहित्यिक पत्रिकाओं का संकलन करना
है ताकि संस्था द्वारा कस्बे में एक साहित्यिक पुस्तकालय की स्थापना की
जा सके। लेखक विजय बवेजा ने कहा कि साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देना
है ताकि समाज में बढ़ रही कुरीतियों क ो रोका जा सके। कुलदीप चौहान ने
अच्छे कार्य करने का संकल्प लेने की बात कही। परिचर्चा में सुनील कुमार,
बृजेंद्र भलेरिया, देवीलाल महिया व अनुराग अरोड़ा आदि मौजूद थे। अंत में
प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर को भी श्रद्धांजलि दी गई। संचालन विजय
बवेजा ने किया।

No comments