नजूल समिति की बैठक
पीलीबंगा | पालिका क्षेत्र की नजूल भूमि की आरक्षित दरें निर्धारित करने के लिए नजूल समिति की एक बैठक समिति अध्यक्षा एवं पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा की अध्यक्षता में पालिका कार्यालय में सोमवार को हुई। समिति सचिव अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता एवं सदस्य सहायक अभियंता(भवन एवं पथ) चंद्रमोहन वासुदेव, उपकोषाधिकारी रमेश कुमार जैन ने भाग लिया। सचिव एवं ईओ मेहंदीरत्ता ने विगत 25 अक्टूबर को पालिका मंडल की हुई साधारण बैठक में लिए गए प्रस्ताव के मुताबिक पीलीबंगा पालिका क्षेत्र की निर्धारित की गई नई नजूल दरों के बारे में वार्ड वार जानकारी दी।
Post a Comment