केंद्र का निरीक्षण
पीलीबंगा | गांव पंडितांवाली के आदर्श लोक शिक्षा केंद्र का बुधवार को जिला प्रभारी निर्मल कौर, जयपुर व जिला सत्त साक्षरता अधिकारी सिद्धार्थ मेहरा व ब्लॉक समन्वयक बिहारीलाल ने निरीक्षण किया। जिला सत्त अधिकारी ने बताया कि जिन निरक्षरों ने मार्च 2012 मेें परिक्षा दी थी उनके प्रमाण-पत्र शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे। जिला प्रभारी ने ग्रामीणों से सभी निरक्षरों को साक्षर करने की बात कही। ताकि पंचायत में कोई निरक्षर न रहे। सरपंच रुकमा देवी व राजेंद्र जलंधरा ने बताया कि गांव में युवा वर्ग भी सहयोग कर रहा है।
Post a Comment