Header Ads

test

मांगों को लेकर कर्मचारी संघर्षरत

पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति तहसील कर्मचारियोंं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहने की बात कही। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल ने बताया कि एक तरफ जहां राज्य कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। वहीं राज्य सरकार ने कर्मचारियों की जायज मांगों की तरफ अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार कर्मचारियों के 'बुढ़ापे की लाठी' पेंशन को अंशदायी पेंशन योजना में बदलने को प्रयासरत है। बंसल ने बताया कि बिल के पारित होने से केंद्र व राज्य सरकारों को यह कानूनी अधिकार प्राप्त हो जाएगा कि वे वर्तमान कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों को वैधानिक रूप से लागू परिभाषित लाभ पैंशन को बदल दे या देना ही बंद कर दें। 

No comments