तीन दिवसीय ज्ञानशाला प्रशिक्षण शिविर का समापन
पीलीबंगा | साध्वी सुमनश्री के सानिध्य में तेरापंथ सभा की ओर से चल रहे तीन दिवसीय ज्ञानशाला प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को किया गया। जैन भवन में समारोह को संबोधित करते हुए साध्वी ने कहा कि वर्तमान युग प्रशिक्षण का युग है। ज्ञान चेतना को जागृत करने के लिए एवं ठोस ज्ञान की प्राप्ति के लिए सतत् प्रयोग एवं प्रशिक्षण जरूरी है। उन्होंने ज्ञानशाला सीखने की पाठशाला है। इसमें संस्कार अर्जित करने वाले बच्चों की समाज में अलग पहचान बन जाती है। राष्ट्रीय प्रशिक्षक निर्मल नौलखा ने कहा कि यह बहुत बड़ी संघीय सेवा है। उन्होंने ज्ञानशाला के संचालन व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साध्वी सुरेखा ने संघीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जेठी देवी दुग्गड़, कुसुम बांठिया, बिंदु दुग्गड़, सुशीला नाहटा व रचना पुगलिया ने शिविर के अनुभवों को उपस्थित जनसमूह में बांटा। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल ने प्रशिक्षक निर्मल नौलखा को स्मृति चिन्ह व साहित्य भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। संचालन देवेद्र बांठिया ने किया।
Post a Comment