वार्ड २५ में माता का जगराता
पीलीबंगा | श्रीराम सेवा दल समिति की ओर से आमजन के सहयोग से वार्ड 25 में श्रीबालाजी एवं मां भगवती के पांचवे जगराते का आयोजन किया गया। एसडीएम करतारसिंह मीणा, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा, समाज सेवी प्रदीप गर्ग (लक्की), पार्षद विनोद सैन, हरविंद्रसिंह, डॉ.एसके वढ़ेरा, एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर जगराते का उद्घाटन किया। इसके बाद श्रीहरिराम भजन मडली पंडितावाली ने श्री बालाजी एवं मां भगवती का गुणगान किया गया। स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अतिथियों ने श्रीराम सेवा दल समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दल के समस्त कार्यकर्ताओं को हरसंभव सहयोग देने वालों को सम्मानित किया। श्री राम सेवा दल समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सैन, सचिव विनोद नीमीवाल ने जगराते में पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया।
Post a Comment