एसडीएम ने ली नोडल प्रभारियों की बैठकें
पीलीबंगा | मतदाताओं के वोट बनाने तथा मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे व काटने को लेकर उपखंड कार्यालय में एसडीएम ने नोडल प्रभारियों की अलग-अलग बैठकें ली। मीणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 21 महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल प्रभारियों से ली गई सूची अनुसार करीब 1200 नए मतदातओं के नामों की सूचियां मिली है। द्वितीय चरण में चार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें 21, 28 अक्टूबर व 4 नवंबर को संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को लेकर की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया।
Post a Comment