Header Ads

test

ग्रामीण डाक सेवा के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

पीलीबंगा | ग्रामीण डाक सेवा के कर्मचारियों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्र में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों ने डाकघर के सामने धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मांगों पर विभाग द्वारा गौर नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन करेंगे। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सहायक अधीक्षक हनुमानगढ़ व पोस्ट मास्टर को अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग ज्ञापन भी सौंपे। ग्रामीण डाक सेवा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र छाबड़ा व सचिव प्रकाश वाट्स आदि मौजूद थे। 

  • ग्रामीण डाक सेवकों को स्थाई करने, 
  • बोनस की सिलिंग स्थाई कर्मियों के बराबर करने, 
  • स्थाई पोस्टमैन के पद ग्रामीण डाक सेवकों से ही भरने, 
  • ग्रामीण डाक सेवक के पद को समाप्त न करते हुए नए ग्रामीण डाक सेवक नियुक्त करने एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लगातार चालू रख उसका ग्रामीण डाक सेवकों को पूरा लाभ देने आदि मांगे हैं। 

No comments