Header Ads

test

छह दिवसीय अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण शुरू

पीलीबंगा | सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत छह दिवसीय अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को शुरू हुआ। एबीईईओ जगराज सिंह पूनियां सभी संभागियों को समय पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं विद्यालय में बच्चों को लाभान्वित करने पर जोर दिया। व्याख्याता सूरजप्रकाश एवं ओमप्रकाश कालवा संदर्भ व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर प्रभारी पवन मीणा एवं गब्बर सिंह ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। राजीव गोदारा ने प्रशिक्षण की मूलभूत तैयारियों एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया एवं विश्व हाथ धुलाई दिवस तथा डी वार्मिंग डे पर प्रकाश डाला। उधर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलमानी जाटान में 8 दिवसीय विषय आधारित गणित प्रशिक्षण का शुभारंभ शिविर प्रभारी नेतराम शास्त्री व संदर्भ व्यक्ति हीरालाल द्वारा किया गया। संदर्भ व्यक्ति राजेंद्र सिंह सक्सैना व सुनील गुप्ता द्वारा गतिविधि आधारित गणित की समस्याओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

No comments