Header Ads

test

लखासर मोड़ पर बालाजी का जागरण

पीलीबंगा | गांव थिराज वाला लखासर मोड़ मंदिर पर मंगलवार रात को जय हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में बालाजी का जागरण हुआ। इसमें बालाजी एंड पार्टी घड़साना के कलाकारों ने बाबा जी का गुणगान किया। इस दौरान शिव-पार्वती व मीरा बाई की सचेतन झांकी दिखाई गई। सुबह बालाजी की महाआरती की गई। इससे पूर्व संत मांगीलाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर जागरण शुरू करवाया। 

No comments