'भारत को जानो' की लिखित परीक्षा 25 अक्टूबर को
पीलीबंगा | भारत विकास परिषद शाखा के तत्वावधान में 'भारत को जानो' की लिखित परीक्षा 25 अक्टूबर को विभिन्न शिक्षण सस्थाओं में एक साथ होगा। परिषद के विजय बवेजा ने बताया कि प्रतियोगिता में कस्बे व आस पास के क्षेत्र की 32 शिक्षण संस्थाओं के 1100 से अधिक बच्चे भाग लेंगे। कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में होने वाली परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अगले राउंड के प्रश्न मंच में भाग लेने का अवसर मिलेगा। बवेजा ने बताया कि ज्ञानवर्धक परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को भारत की प्राचीन संस्कृति, इतिहास, भूगोल, धर्म, विज्ञान व महापुरुषों आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी जानने का अवसर मिलता है।
Post a Comment