भ्रूण हत्या पर रोकथाम के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ
पीलीबंगा | गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति शाखा की ओर से गुरुवार को सरस्वती बाल मंदिर उमा विद्यालय में भ्रूण हत्या पर रोकथाम के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता रामजीदास स्वामी (सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी)थे जबकि अध्यक्षता एडवोकेट करणीङ्क्षसह राठौड़ (अध्यक्ष स्थानीय शाखा) ने की। गोष्ठी में करणीङ्क्षसह ने बच्चों से गर्भस्थ शिशु सरंक्षण समिति को सहयोग करने की अपील करते हुए इस संबंध में जागरुकता लाने का आह्वान किया। साहित्यकार विजय बवेजा ने समिति के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कन्या भ्रूण हत्या पर अपनी कविता 'हे प्राणी मुझे मत मार मुझे जीने का अधिकार है' सुनाकर इस सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता रामदास स्वामी ने कहा कि गर्भ मे हो रही हत्याएं एक जघन्य अपराध हैं। विजय दुग्गड़ ने भी विचार रखे। शाला प्रधानाध्यापक बद्रीप्रसाद शर्मा ने समस्त समिति सदस्यों का आभार जताया। मंच संचालन एडवोकेट अर्जुनसिंह नरुका ने किया।
Post a Comment