Header Ads

test

सामूहिक सुंदरकांड पाठ हुआ

पीलीबंगा | वार्ड 24 में बाबा हरिराम जी के मंदिर में मंगलवार रात्रि सामूहिक सुंदरकांड पाठ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बाबा के भक्तों ने भाग लिया। प्रवक्ता प्रेमपारिक ने बताया कि सामूहिक सुंदरकांड पाठ प्रत्येक मंगलवार को शहर के लोगों की खुशहाली व समृद्धि सहित गरीब कन्याओं व बेसहारा पशुओं के लिए किया जाता है। संस्था संरक्षक श्योपत धामू ने दीप प्रज्वलित कर पाठ शुरू किया। राजेश पारिक, सुशील बिश्नोई, नत्थू पाणेचा, मोहन सारस्वा व प्रकाश बिश्नोई आदि ने पाठ का वाचन किया। अंत में प्रसाद बांटा गया। 

No comments