Header Ads

test

गीता भवन में श्रीमद्भागवत कथा शुरू

पीलीबंगा | गीता भवन प्रांगण में रविवार दोपहर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। श्री कमलानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में होने वाली कथा में नरेश कुमार गर्ग ने सपत्नीक पूजा-अर्चना की। श्रीकल्याणकमल सेवा समिति व गीता भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किए जा रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ कार्यक्रम के तहत महाराज ने श्रीमद्भागवत महापुराण को भगवान श्रीकृष्ण की साक्षात प्रतिमूर्ति बताते हुए भागवत महातम्य का सुंदर व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कि महज पुण्यवान ही नहीं अधम से अधम जीव भी श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा के श्रवण मात्र से ही कल्याण को प्राप्त होता है। ज्ञान और भक्ति का कल्याण भी इसी महापुराण की कथा के श्रवण से हुआ है। श्री कल्याणकमल सेवा समिति की प्रवक्ता विमला जुनेजा ने बताया कि कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्म के साथ-साथ अन्य विशेष अवसरों पर आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। कथा के प्रथम दिवस ही गीता भवन प्रांगण में श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक हो गई कि सेवादारों को अलग से शामियानें व दरियां लगाकर श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था करनी पड़ी। 

No comments