हेल्पर का बजट एक मुश्त जारी करें
पीलीबंगा | राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक
भर्ती प्रक्रिया में की गई कथित धांधलेबाजी की जांच करने एवं कुक कम
हेल्पर का बजट एक मुश्त जारी करने की मांग करते हुए गुरुवार को सीईओ
हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उपशाखा मंत्री राजेंद्र सिंह सक्सेना
ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के पश्चात, जीपीएफ/एसआई/एनसीपीएस की पासबुक्स
अपडेट करने, एसएसए/प्रबोधक के वेतन एवं शिक्षक हितों से जुड़ी अन्य
समस्याओं को लेकर सांय तीन बजे जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक का घेराव कर
उनके कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया में की गई कथित धांधलेबाजी की जांच करने एवं कुक कम
हेल्पर का बजट एक मुश्त जारी करने की मांग करते हुए गुरुवार को सीईओ
हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उपशाखा मंत्री राजेंद्र सिंह सक्सेना
ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के पश्चात, जीपीएफ/एसआई/एनसीपीएस की पासबुक्स
अपडेट करने, एसएसए/प्रबोधक के वेतन एवं शिक्षक हितों से जुड़ी अन्य
समस्याओं को लेकर सांय तीन बजे जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक का घेराव कर
उनके कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Post a Comment