Header Ads

test

प्रसाद वितरण किया गया

पीलीबंगा |श्रीकल्याणकमल सेवा समिति एवं गीता भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कथा के चौथे दिन स्वामी श्रीकमलानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि मुक्ति दो प्रकार की होती है एक साध्य मुक्ति और दूसरी कर्म मुक्ति। साध्य मुक्ति भगवान श्रीकृष्ण देते हैं और कर्म मुक्ति मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम देते है। उन्होंने श्रद्धालुओं को गीता ज्ञान को जीवन में उतारने की बात कही। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण व श्रीराम के जन्मोत्सव की झांकियां प्रस्तुत कीगई। पंडित नरेंद्र व अशोक शास्त्री ने पूजा करवाई। जूता व पेयजल रक्षण रवि जुनेजा, शिव गुप्ता, आत्मप्रकाश बंसल, हेमंत रोहतकिया सहित कई सेवादारों द्वारा की गई। महाराज ने श्रीगोवर्धन पर्वत की पूजा करवा कर उनकी महिमा का बखान किया। उन्होंने संसारिक नियमों पर उचित रीति अनुसार चलने का आह्वान किया। कथा से पूर्व श्रद्धालु कन्हैयालाल लखोटिया व टीटू गिरधर ने सपत्नीक पूजा-अर्चना करवाई। इस अवसर पर कुलदीप राय गुप्ता, शीतला चोपड़ा व राधेश्याम अग्रवाल परिवार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मीठे जल की व्यवस्था की गई एवं ओबीसी बैंक के शाखा प्रबंधक एसके झा ने प्रसाद वितरण किया गया।

No comments