Header Ads

test

तीन माह से नहीं मिली मनरेगा मजदूरी

पीलीबंगा | ग्राम पंचायत अमरपुरा राठान के गांव सरामसर के मनरेगा
श्रमिकों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर डीवाईएफआई के तहसील
अध्यक्ष अमित नायक के नेतृत्व में पंचायत समिति के विकास अधिकारी राधेराम
रेवाड़ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान श्रमिकों ने विकास अधिकारी के सामने
समस्याएं रखते हुए बताया कि उन्हें मस्ट्रोल समय पर नहीं मिलने के कारण
हर बार उनकी तीन-चार हाजरियां काट ली जाती हैं। मजदूरी का भुगतान भी समय
पर व पूरा नहीं दिया जाता, जिस कारण पिछले तीन पखवाड़ों का भुगतान अभी तक
रुका है। ज्ञापन में श्रमिकों ने रोजगार सहायक पर मनरेगा कार्य में अपनी
मनमानी करने का भी आरोप लगाया है। बीडीओ को ज्ञापन सौंपने गए
प्रतिनिधिमंडल में सरामसर से वार्ड पंच, करनैल सिंह, अंग्रेज कौर, कामरेड
बग्गा सिंह, बलजीत सिंह, जरनैल सिंह, निरंजन सिंह, फूलो देवी, सुमित्रा
देवी, रीता देवी व चंद्रेश्वर साहनी आदि शामिल थे।

No comments