करंट लगने से युवक की मौत
पीलीबंगा कस्बे में सोमवार शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कि मृतक के भाई हरीश सोनी ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई राजू(30)पुत्र शंकरलाल सोनी वार्ड पांच में एक घर में चिनाई का काम कर रहा था। इस दौरान बिजली का करंट लगने पर वह बेहोश हो गया। उसे सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मंगलवार सुबह चिनाई मिस्त्री मजदूर यूनियन के सदस्यों ने पुलिस व डॉक्टर्स पर मृतक के परिजनों की गैर मौजूदगी में ही शव का पोस्टमार्टम करने का आरोप लगाते हुए हास्पिटल का घेराव किया। बाद में मृतक के भाई हरीश के मौके पर पहुंच कर शव उठा ले जाने से मामला शांत हुआ।
Post a Comment