राखी मेकिंग में बच्चों ने दिखाया टैलेंट
पीलीबंगा. कस्बे के लिटिल एंजल्स पब्लिक सेकंडरी स्कूल में बुधवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यालय की कक्षा 4 से 10 तक के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। 4 हाउसेस में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने बेहद आकर्षक राखियां बनाईं। प्रतियोगिता में रैड हाऊस से रिया डाकलिया प्रथम, करण गिरधर द्वितीय व लीजा बढेरा तृतीय स्थान पर रही। ब्ल्यू हाऊस से निधि भलेरिया प्रथम, निशा कस्वां द्वितीय व दीपांशी जिंदल तृतीय स्थान पर रही। ग्रीन हाऊस से साक्षी जौहरी प्रथम, दीपक जौहरी द्वितीय व दिशा मित्तल व आंचल फुटेला तृतीय स्थान पर रहे। येलो हाऊस से प्रांजल सेतिया प्रथम, विनिता बंसल द्वितीय, सारिका लखोटिया व सेनेरिटा सहारण तृतीय स्थान पर रहे। संस्था निदेशक इकबाल सिंह के अनुसार इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शाला के वार्षिकोत्सव पर पुरस्कृत किया जाएगा।
Post a Comment