Header Ads

test

चारदीवारी के निर्माण को लेकर विद्यार्थियों का धरना जारी

पीलीबंगा | चक 34 एस टीजी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की चारदीवारी का निर्माण करवाने एवं खाली पड़े पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने की मांग को लेकर ग्रामीणों व छात्रों द्वारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को डीवाईएफ आई के तहसील अध्यक्ष अमित नायक व माकपा के तहसील सचिव मनीराम मेघवाल के नेतृत्व में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा उनकी सुध नहीं लिए जाने के रोषस्वरूप बुधवार को धरना स्थल पर एसडीएम का पुतला फूंकने की चेतावनी दी। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए मनीराम मेघवाल, अमित नायक, सही राम मेहरड़ा, रामजस भद्रवाल, हरी सिंह राठौड़, गुरवीर सिद्धू व जगदीश मेहरड़ा आदि ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में अधिकतर विद्यार्थी एससी वर्ग के होने के कारण प्रशासन द्वारा विद्यालय की अनदेखी की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन चारण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आसपास की चकों व ढाणियों में बुधवार के आंदोलन में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों से संपर्क किया। 

No comments