Header Ads

test

स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया

पीलीबंगा | राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरामसर में कार्यरत अध्यापिका सोनू रानी को गतदिवस कोटा में आयोजित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के 6वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल मार्गेट अल्वा ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। सोनू बंसल को यह पदक वर्ष 2009 में विश्वविद्यालय द्वारा करवाई गई बीएड की परीक्षा में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विवि की ओर से दिया गया। उल्लेखनीय है कि सरकारी अध्यापिका के रूप में सरामसर के विद्यालय में सेवाएं दे रही बंसल समाज सेवी संस्था एकता मंच एवं अग्रवाल सभा पीलीबंगा के वरिष्ठ सदस्य रतनपाल बंसल की धर्मपत्नी है। 

No comments