सुंदरकांड पाठ का आयोजन
पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड नं 12 में श्री हरी राम बाबा के मंदिर में मंगलवार रात्रि को श्रद्धालुओं द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ किया गया। कार्यक्रम में श्योपत धामू, राजेश पारीक, मोहन सारस्वा, कपिल पारीक, अमन शर्मा, जितेंद्र जोशी, पवन शर्मा एवं नत्थू पाणेचा उपस्थित थे।
Post a Comment