Header Ads

test

वेतन की विसंगतियों को दूर करें

पीलीबंगा|राजस्थान मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को राउमा विद्यालय में मशहूर चंद कंबोज व तहसील अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बराड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केंद्र के समान राज्य में भी छठा वेतन आयोग लागू करने, चौथे पांचवे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर कर उसे लागू करने, मंत्रालयिक वर्ग का एक पद विलोपित कर तीसरी पदोन्नति राजपत्रित पद पर करने, हार्ड-ड्यूटी भत्ता देने, एक जनवरी 2006 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पूर्व की भांति एसीपी तथा नियमानुसार पदोन्नति का लाभ देने आदि मांगों पर चर्चा की गई । जिला महामंत्री रामकुमार घिलोटिया, अजीतपाल मान, मधु सुदन शर्मा, जसविंद्र बराड़ व अशोक ने विचार रखे। 

No comments