क्षमता से अधिक वजन ढोना बना दुर्घटना का कारण
जाखड़ांवाली | ट्रैक्टर के पीछे बड़ी पल्ली बांधकर उसमें तूड़ी ले जाने से अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। ज्यादा वजन और पल्ली की चौड़ाई अधिक होने के कारण ट्रैक्टर चालक अन्य वाहनों को साइड नहीं देते हैं। इससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ट्रैक्टर चालक पैसों के लालच के कारण चालीस क्विंटल क्षमता वाली ट्राली में सौ क्विंटल सरसों का कचरा भरकर ले जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय होती है। ट्रैक्टर चालक ट्राली पर इंडिकेटर नहीं लगाते जिससे सामने से आने वाला वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। यहां पूरे क्षेत्र में सभी सड़कें संकरी होने के कारण परेशानी ज्यादा होती है। बीते शुक्रवार रात को राजू कुलरिया सिरसा से यहां अपने रिश्तेदारों से मिलने बाइक से जाखड़ांवाली से आगे जा रहा था। अचानक ट्रैक्टर चालक टक्कर मारकर भाग गया। राजू को पैर-हाथ में चोटें लगी। गांव के पृथ्वीराज, भानीराम बगडिय़ा, मदनलाल सांई एवं धर्मपाल सुथार सहित ग्रामीणों ने परिवहन विभाग से ऐसे ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Post a Comment