Header Ads

test

तरुण संघ ,एकता मंच की ओर से रोगियों की जांच

पीलीबंगा | तरुण संघ की ओर से रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। संस्था महासचिव निर्मल प्रकाश लुगारिया ने बताया कि शिविर में श्रीजगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय श्रीगंगानगर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी सहारण एवं डॉ. सोहनलाल ने 212 नेत्र रोगियों की जांच कर उनमें 26 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के लिए संस्था के सहयोग से श्रीगंगानगर भेजा गया। स्वास्थ्य कमेटी प्रभारी सुनील चुघ ने बताया कि इस दौरान निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष नारायणदास बंसल सहित रविंद्र जिंदल, दिनेश बंसल, सतीश गुप्ता, ओमप्रकाश अरोड़ा, रामगोपाल जिंदल व दयाशंकर छिंपा आदि ने सेवाएं दी। 

नए बस स्टैंड के पास एकता होम्यो क्लीनिक पर निशुल्क होम्योपैथ शिविर लगाया गया। एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि डॉ. एससी मिश्रा व सुनीता गर्ग ने 55 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। संस्था की ओर से सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। संस्था के शिवशंकर बंसल, सतीश कायथ, सुमित बंसल व रोहित सहगल का विशेष सहयोग रहा। 

No comments