Header Ads

test

दस दिवसीय कुकिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन

पीलीबंगा | पुराने व्यापार मंडल कार्यालय में चल रहे दस दिवसीयकुकिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा एवं विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मांगीलाल गर्ग थे। अध्यक्षता एसडीएम करतारसिंह मीणा ने की। अतिथियों ने प्रतिभागियों द्वारा बनाए व्यंजन को चखा और उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में विचार रखते हुए एसडीएम ने कहा कि स्वादिष्ट पकवान घर में शांति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। संस्था महासचिव निर्मलप्रकाश लुगरिया ने बताया कि शिविर में कुल 79 बालिकाओं व महिलाओं ने भाग लिया। मंजू नौलखा, ङ्क्षबदु दुग्गड़ ने प्रशिक्षक एवं ङ्क्षवदर रानी बंसल व विन्नू मित्तल ने सहयोगी के रूप में सेवाएं दीं। इस दौरान शिविर स्थल पर ही संस्था द्वारा कन्या-भू्रण हत्या रोकथाम एवं समाजिक जागृति विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। एसडीएम ने कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम के लिए नारी शिक्षा एवं स्वावलंबन की बात पर बल दिया। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने समाज में जनजागृति की आवश्यकता बताई। संस्था संरक्षक रामस्वरूप लीला ने कहा कि वर्तमान में माता-पिता बच्चियों को शिक्षा के लिए घरों से बाहर भेजने से कतराते है। हर वक्त बड़ी होती बेटियों की ङ्क्षचता सताती रहती हैं। लेकिन अगर समाज में जागरूकता आएगी तो बेटियों के अभिभावकों की ङ्क्षचता स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। संगोष्ठी में अध्यक्ष नारायणदास बंसल, मांगीलाल गर्ग, ङ्क्षवदरकौर सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे। संगोष्ठी में सुशिष्या रूपरेखा ने गीतिका प्रस्तुत कर समाज को बुराई से दूर रहने का संदेश दिया। 

No comments