विधायक ने किया सेवा केंद्र का उद्घाटन
पीलीबंगा |पंचायत डींगवाला में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल ने नवनिॢमत राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। करीब 11 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए सेवा केंद्र में ग्रामीणों की सुविधा के लिए इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं, जमाबंदी व बिल भरने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक व विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़ ने ग्रामीणों को सेवा केंद्र का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। पंचायत समिति प्रधान काका सिंह, सरपंच ङ्क्षछद्रकौर व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा भी मौजूद थे। इसके बाद विधायक ने गांव प्रेमपुरा में भी नवनिॢमत सेवा केंद्र का उद्घाटन |
Post a Comment