Header Ads

test

विधायक आदराम मेघवाल ने प्रेमपुरा गांव में किया राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण

पीलीबंगा-प्रेमपुरा:लक्ष्य है हमारा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का पूरा लाभ ग्रामीणों को मिले। यह बात बुधवार को प्रेमपुरा गांव में राजीव गांधी सेवा केंद्र के लोकार्पण समारोह में विधायक आदराम मेघवाल ने कही। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने। ग्रामीणों ने पंचायत में डामरीकरण सड़क बनवाने, बिजली तथा पेयजल समस्याओं के समाधान की मांग की। सरपंच सुनीता बिश्नोई ने गांव में बंद पड़े विकास कार्यों को शुरू करवाने की बात कही। इसके बाद विधायक ने चक 24पीबीएन(सी) की हड्डारोड़ी की चारदीवारी के निर्माण तथा प्रेमपुरा की श्रीकृष्ण गौशाला में शैड निर्माण के लिए विधायक कोटे से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। एसडीएम करतार सिंह मीणा, पंचायत समिति प्रधान काका सिंह, बीडीओ राधेश्याम रेवाड़, तहसीलदार नरेश जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, सहायक अभियंता राजेंद्र जोहम, कनिष्ठ अभियंता(नरेगा) दयाराम धतरवाल, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष विजयसिंह मूढ़, ग्राम सचिव त्रिलोकचंद जोशी व प्रेम बिश्नोई सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments