नौ माह से नहीं मिली मजदूरी
पीलीबंगा। मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मेटों को पिछले 9 माह से मजदूर नहीं मिलने से वे आर्थिक संकट झेल रहे है। चक 18 एसपीडी में नरेगा के तहत लगे बलराम ने बताया कि एसपीडी माइनर व जेडब्लयूडी माइनर की सिल्ट सफाई, एलबीएम माइनर व सूरतगढ़ ब्रांच पर मिट्टी बंधों के कार्य का उन्हें अगस्त 2011 से अप्रेल 2012 तक का 10 मेटों की मजूदरी का भुगतान अभी तक नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि भुगतान को लेकर पंचायत व जल संसाधन विभाग को कई बार अवगत करा चुके हैं। कार्य के एवज में मजदूरी को लेकर इधर-उधर भटकने पर मजबूर है। इधर, विकास अघिकारी राधेश्याम रेवाड़ का कहना है कि चक 18 एसपीडी का मामला जल संसाधन विभाग सूरतगढ़ के अधीन है। पीलीबंगा पंचायत समिति या ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी मेट की मजूदरी को लेकर भुगतान बकाया नहीं है।
Post a Comment