Header Ads

test

तहसील शाखा का चुनाव: जसविंद्रसिंह बने अध्यक्ष

जसविंद्रसिंह तहसील बने अध्यक्ष 

पीलीबंगा | राजस्थान मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन की तहसील शाखा का चुनाव रविवार को हुआ। चुनाव अधिकारी भवानीशंकर शर्मा ने बताया कि जसविंद्र सिंह बराड़ तहसील अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मशहूर चंद को सभाध्यक्ष, मही राम को उपसभाध्यक्ष, रामकुमार घलोटिया को प्रांतीय प्रतिनिधि, हेतराम, दीपचंद, नानू खां, गोविंद पारीक व अंजनी शर्मा को उपाध्यक्ष, अनिल कुमार को मंत्री, पतराम रिणवां को उपमंत्री, विक्रम जीत को कार्यालय मंत्री, मदन गोदारा को कोषाध्यक्ष, अजीतपाल को उप कोषाध्यक्ष, राजेंद्र यादव, राजेश सहारण, साहब राम, अनिल शर्मा व बलराम को संगठन मंत्री, अशोक राजपुरोहित को प्रचार मंत्री, रामकुमार को संयुक्त मंत्री, गगनदीप को खेल सचिव, सुरेंद्र शर्मा को संयुक्त सचिव व चांद सिंह को अतिरिक्त सचिव मनोनीत किया गया। चुनाव अधिकारी शर्मा व एसोसिएशन के जिला मंत्री रामकुमार घलोटिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी को साथ लेकर संगठन हित में कार्य करने का भरोसा दिलाते हुए आभार जताया। 

No comments